Friday, July 31, 2015

world war 2

द्वितीय विश्व युद्ध 1939 से 1945 तक चलने वाला विश्व-स्तरीय युद्ध था. लगभग 70 देशों की थल-जल-वायु सेनाएं इस युद्ध में सम्मलित थीं. इस युद्ध में विश्व दो भागों मे बंटा हुआ था- मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र.
इस युद्ध के दौरान पूर्ण युद्ध का मनोभाव प्रचलन में आया क्योंकि इस युद्ध में लिप्त सारी महाशक्तियों ने अपनी आर्थिक, औद्योगिक और वैज्ञानिक क्षमता इस युद्ध में झोंक दी थी. इस युद्ध में विभिन्न राष्ट्रों के लगभग 10 करोड़ सैनिकों ने हिस्सा लिया और यह मानव इतिहास का सबसे ज़्यादा घातक युद्ध साबित हुआ.
इस महायुद्ध में 5 से 7 करोड़ लोगों की जानें गईं क्योंकि इसके महत्वपूर्ण घटनाक्रम में असैनिक नागरिकों का नरसंहार- जिसमें होलोकॉस्ट और परमाणु हथियारों का एकमात्र इस्तेमाल शामिल है. द्वितीय विश्‍व युद्ध से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य इस प्रकार हैं:
(1) द्वितीय विश्व युद्ध 6 सालों तक लड़ा गया.

(2) द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत 1 सितंबर 1939 ई. में हुई.

(3) इस युद्ध का अंत 2 सितंबर 1945 ई. में हुआ.

(4) द्वितीय विश्वयुद्ध में 61 देशों ने हिस्सा लिया.

(5) युद्ध का तात्कालिक कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था.

(6) द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेले का का नाम डेजर्ट फॉक्स  रखा गया.

(7) म्यूनिख पैक्ट सितंबर 1938 ई. में संपन्न  हुआ.

(8)
जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन किया था.

(9) जर्मनी ने वर्साय की संधि 1935 ई. में तोड़ी.

(10) स्पेन में गृहयुद्ध 1936 ई. में शुरू हुआ.

(11) संयुक्त रूप से इटली और जर्मनी का पहला शिकार स्पेरन बना.

(12) सोवियत संघ पर जर्मनी के आक्रमण करने की योजना को बारबोसा योजना कहा गया.

(13) जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्वयुद्ध में इटली ने 10 जून 1940 ई. को प्रवेश किया.

(14) अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में 8 सितंबर 1941 ई. में शामिल हुआ.

(15) द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति फैंकलिन डी रुजवेल्टई था.

(16) इस समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री विंस्टरन चर्चिल था.

(17)
वर्साय संधि को आरोपित संधि के नाम से जाना जाता है.

(18) द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय रूस को जाता है.

(19) अमेरिका ने जापान पर एटम बम का इस्तेेमाल 6 अगस्तर 1945 ई. में किया.

(20) जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर एटम बम गिराया गया.

(21) द्वितीय विश्व युद्ध में मित्रराष्ट्रों के द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश जापान था.

(22) अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध का सबसे बड़ा योगदान संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्‍थापना है.

क्‍या ये स्‍टोरी आपके लिए उपयोगी है?  
Yes 211


अपने दोस्‍त के साथ साझा करें     Send 20


अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.
For latest news and analysis in English, follow IndiaToday.in on Facebook.
Web Title : world history general knowledge facts about second world war in hindi
Keyword : general knowledge about second world war, World History and second world war, facts about second world war, second world war

No comments:

Post a Comment